Facebook

अपने Facebook page को अपने ब्लॉग पर कैसे लगायें ?

 

नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुस ही होंगे तो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नए और शानदार article में और आज के इस नए article में हम बात करने वाले कैसे आप अपने Facebook page के widget को अपने blogger की website पर आसानी से लगा सकते हैं |

apne blog par facebook page ko kaise ad karen

तो दोस्तों यदि आपके पास भी कोई blogger पर बनी हुई site हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी होता हैं की किस प्रकार से आप यह कर सकते हैं क्योकि हर एक blogger का कोई न कोई Facebook page जरूर होता हैं 

और सभी चाहते हैं की उनके Facebook page पर ज्यादा से जायदा likes आर fallowers आयें तो यदि आप आने ब्लॉग में अपने Facebook page का widget लगायेंगे तो आप अपने site के traffic को भी अपने page पर ड्राइव कर पाएंगे जिससे आपका fb page तेजी से boost होगा | 

Facebook page को अपने ब्लॉग पर लगाने से आपको एक यही फायदा नहीं मिलता बल्कि आपको अनेको फायदे मिलते हैं जो की आपको जानने चाहिए तो आएये हम पहले यही जन लेते हैं Facebook page को ब्लॉग पर लगाने से क्या फायदा मिलता हैं ?


Facebook page को ब्लॉग पर लगाने से क्या फायदा मिलता हैं ?

आपको अपने fb page को अपने site पर लगाने से अनेको फायदे मिलते हैं जो की निम्नलिखित हैं :-


( क ) आपके अपने site पर अपना page का widget लगाने से आपके fb page पर काफी तेजी से बूस्ट मिलता हैं |

( ख ) इसे ad करने से आपके ब्लॉग की सुन्दरता और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं जो की आपके users को काफी आकर्षित करती हैं |

( ग ) आपके website की ranking में भी थोडा फायदा होता हैं क्योकि google सिर्फ उन्ही sites को रैंक करवाता हैं जिस पर उसके users ज्यादा आकर्षित होते है |

( घ ) आपकी इस blogging industry में अलग अलग लोगों के साथ relation भी बनना शरू हो जाता हैं फिर आप या फिर उनकी मदद करते हैं या आपको जरूरत हो तो वे आपकी मदद करते हैं |

तो आपको अब पता चल गया होगा की इससे हमें कितना फायदा होता हैं तो चलिए अब जन लेते हैं की कैसे आप अपने fb page को अपने blogger की site पर लगा सकते हैं |

Apne blog par Facebook page ko kaise ad karen ?

अपने Facebook page को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा फिर जाकर आप अपने fb page को आसानी से अपने ब्लॉग पर लगा पाएंगे :-

step.1 सबसे पहले आप google पर जाये और वहाँ पर search box में Facebook page plugin लिखकर search करें |

step.2 search करने के बाद आप search results में से सबसे पहले link पर click करें |

step.3 अब click करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा |

apne blog par facebook page ko kaise ad karen


step.4 अब दिए गए columns  में अपनी इच्छाए भरे |

जैसे :- 

. आप Facebook page url में अपने fb page का url भरे|
. फिर आपको tabs का box मिलता हैं उसे कुछ न करे |
. अपने fb page के widget का width और height select करें | 
. फिर आपको नीचे और भी options जैसे small header आदि दिए गए हैं उन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर लें |  


बस अब आपका काम हो गया आपको नीचे 👇👇 की तरफ इस तरह का आपके page का preview भी देखने को मिलेगा जिसे देखकर आप अपने settings को सही तरीके से अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं |

apne blog par facebook page ko kaise ad karen


step.5 अब आपको नीचे दिए गए get code के बटन पर click करना हैं |

apne blog par facebook page ko kaise ad karen


step.6 अब आपके सामने कुछ ऐसा 👇👇 कोड आएगा आपको photo में दिए गए step 2 के पूरे कोड को कॉपी कर लेना हैं आपको एक भी कोड miss नहीं करना हैं |

apne blog par facebook page ko kaise ad karen


step.7 अब आपको अपने blogger के account में जाना हैं |

step.8 फिर आपको side में दिख रहे layout के option पर click करना हैं |

step.10 अब आप अपने site के layout में पहुच जायेंगे और फिर वहाँ आपको अपने site के sidebar के layout में जाना हैं और ad a gadget पर click करना हैं |
apne blog par facebook page ko kaise ad karen

step.11 अब आपके पास ad a gadget में अनेको option आयेगे पर आपको html/java script पर click करना हैं |

step.12 अब आपके पास कुछ ऐसा 👇👇 box open होकर आएगा |
apne blog par facebook page ko kaise ad karen


step.13 अब इसमें आपको title में अपने हिसाब से title दे देना हैं जैसे follow उस on Facebook page आदि | 

step.14  अब आपको वह कोड जो आपने कॉपी किया था उसे content box में paste कर देना हैं | बिल्कुल इस 👇 तरह 

apne blog par facebook page ko kaise ad karen

step.15 अब आपको ऊपर photo में दिख रहे सेव बटन पर click करना हैं और आपका fb page आपके ब्लॉग पर अच्छी तरह से दिखने लगेगा |

तो दोस्तों अब आप भी अपने ब्लॉग पर अपने fb page को लगाकर उससे अपना फायदा करवा सकते हैं |


Conclusion :-

तो दोस्तों आज के इस article में हमने सीखा की apne blog par facebook page ko kaise ad karen और उससे अच्छे फायदे का लाभ कैसे उठाये तो दोस्तों उम्मींद करता हूँ की आपको आज का यह article पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं की आपको यह article कैसा लगा और यदि आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप मुझे बेफिकर नीझे comment करे मैं उसका जल्द ही जवाब दूंगा धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

John Smith ने कहा…
I have put my Facebook page on my blog thanks very much for such an informative blog